डॉ चंद्रकिशोर भगत बने बिरसा कॉलेज के प्राचार्य

बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जे किड़ो की सेवानिवृत्ति के बाद कॉलेज के डॉ चंद्र किशोर भगत नये प्राचार्य बने हैं.

By CHANDAN KUMAR | July 5, 2025 6:29 PM
an image

खूंटी. बिरसा कॉलेज की प्राचार्य जे किड़ो की सेवानिवृत्ति के बाद कॉलेज के डॉ चंद्र किशोर भगत नये प्राचार्य बने हैं. उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि छात्र कक्षा में कम आ रहे हैं. पहला प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी कक्षा में आये. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. इधर-उधर नहीं भटकें. उन्होंने कहा कि कॉलेज में संसाधन और कर्मियों की कमी है. इसके बाद भी उन्हीं से बेहतर काम लेने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कॉलेज के विकास के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया है. डॉ चंद्र किशोर भगत के प्राचार्य बनने के बाद उन्हें कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र संगठनों ने बधाई दी है. शनिवार को एबीवीपी के सदस्यों ने प्राचार्य को बधाई दी. वहीं विधायक प्रतिनिधि और छात्र नेता रहे कमलेश महतो ने भी प्राचार्य का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version