Khunti News : भारी बारिश का कहर, तोरपा-सिमडेगा रोड पर बना पुल धंसा, बीच में फंसा ट्रक

Khunti News : तोरपा-सिमडेगा रोड में मुरहू थाना क्षेत्र के बनई नदी पर बना पुल भारी बारिश में धंस गया. पुल से होकर गुजर रहा एक ट्रक भी बीच में फंस गया है. इधर पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

By Dipali Kumari | June 19, 2025 10:45 AM
feature

Khunti News : खूंटी जिले में आज गुरुवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. तोरपा-सिमडेगा रोड में मुरहू थाना क्षेत्र के बनई नदी पर बना पुल भारी बारिश में धंस गया. पुल से होकर गुजर रहा एक ट्रक भी बीच में फंस गया है. इधर पुल टूटने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. घटना आज सुबह करीब 8 बजे की बतायी जा रही है. बीते 24 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बनई नदी का जलस्तर भी काफी अधिक बढ़ गया है.

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम

जानकारी के अनुसार आज गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे पुल से होकर एक ट्रक गुजर रहा था. तभी अचानक पुल धंस गया. पुल के धंसने से ट्रक पुल पर ही फंस गया है. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. ट्रैक को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

वैकल्पिक मार्गों से करनी होगी यात्रा

पुल के धंसने से तोरपा और सिमडेगा के बीच यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. लोगों को अब वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी होगी, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ें

Heavy Rain Alert : आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी, कल और बिगड़ सकते हैं हालात, जानिये कब तक रहेगा ये हाल

Road Accident : पलामू में हाइवा ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

झारखंड आंदोलनकारी घोषित किये गये शिबू सोरेन, जानिये अलग राज्य दिलाने में क्या थी उनकी भूमिका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version