Home झारखण्ड कोडरमा कोडरमा व डोमचांच में 900 किलो जावा महुआ नष्ट

कोडरमा व डोमचांच में 900 किलो जावा महुआ नष्ट

0
कोडरमा व डोमचांच में 900 किलो जावा महुआ नष्ट

कोडरमा. पुलिस ने कोडरमा व डोमचांच थाना क्षेत्र में महुआ शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया़ कोडरमा व डोमचांच थाना क्षेत्र में की गयी कार्रवाई के दौरान करीब 900 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया, वहीं शराब बनाने के उपकरण व भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार के नेतृत्व में डुमरियाटांड़ में छापामारी की गयी. इस दौरान यहां से 150 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. जबकि 500 किलो जावा महुआ तथा शराब बनाने वाले उपकरण नष्ट कर दिये गये. वहीं डोमचांच थाना प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में पंचगामा नदी किनारे छापामारी की गयी. इस दौरान 400 किलो जावा महुआ तथा शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया गया़

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version