Home झारखण्ड कोडरमा तिलैया पुलिस ने दो पेशेवर अपराधियों को किया गिरफ्तार

तिलैया पुलिस ने दो पेशेवर अपराधियों को किया गिरफ्तार

0
तिलैया पुलिस ने दो पेशेवर अपराधियों को किया गिरफ्तार

कोडरमा. तिलैया पुलिस ने शहर में आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आये युवक के साथ ही उसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार युवकों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है़ गिरफ्तार युवकों में 30 वर्षीय बलराम कुमार साव (पिता रामधनी साव निवासी कंद्रपडीह थाना जयनगर) व 29 वर्षीय प्रदीप राय (पिता सुरेंद्र राय, निवासी सिरसाई, थाना धनवार, जिला गिरिडीह) शामिल हैं. गिरफ्तार बलराम को पुलिस गत वर्ष देवी मंडप रोड में एक कूरियर कंपनी में हुए लूट के मामले में तलाश कर रही थी़ इसी दौरान यह सफलता मिली़ पुलिस के अनुसार, पकड़े गये दोनों आरोपी पेशेवर अपराधी हैं. मामले की जानकारी बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने दी. बताया कि सूचना मिली कि तिलैया थाना कांड संख्या 284/23 का फरार अभियुक्त बलराम कुमार साव किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए तिलैया क्षेत्र में आया हुआ है़ सूचना पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया़ टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त बलराम कुमार साव को झंडा चौक के पास से गिरफ्तार किया़ बाद में उसकी निशानदेही पर इसी कांड के अन्य फरार अभियुक्त प्रदीप राय को उसके पैतृक आवास से गिरफ्तार किया गया़ एसपी के अनुसार, दोनों गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर अपराधी हैं. पूर्व से बलराम कुमार साव के विरुद्ध पांच मामले व प्रदीप राय के विरुद्ध तीन मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में तिलैया थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक निताई चंद्र साह, तकनीकी शाखा के एसआई अब्दुल्लाह खान, गौरीशंकर सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे़ ज्ञात हो कि देवी मंडप रोड स्थित ई-कॉम एक्सप्रेस कूरियर कंपनी में छह दिसंबर 2023 को दिन-दहाड़े एक लाख की लूट हो गयी थी़ उस समय पांच हथियारबंद अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी थी़ बाद में इस मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा था़ अब इस मामले में दो और गिरफ्तारी हुई है़

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version