लातेहार के बरवाडीह और गारू प्रखंड पहुंचीं मुख्य सचिव

जिले के बरवाडीह प्रखंड में बननेवाले मंडल डैम और गारू प्रखंड के दो गांवों से पुनर्वासित होनेवाले स्थल का शनिवार को मुख्य सचिव अलका पांडेय ने अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | May 10, 2025 8:25 PM
feature

लातेहार. जिले के बरवाडीह प्रखंड में बननेवाले मंडल डैम और गारू प्रखंड के दो गांवों से पुनर्वासित होनेवाले स्थल का शनिवार को मुख्य सचिव अलका पांडेय ने अधिकारियों की टीम के साथ निरीक्षण किया. इससे पहले लातेहार परिसदन भवन पहुंचने पर जिला पुलिस के जवानों ने मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. बाद में मुख्य सचिव ने पलामू जिला के सतबरवा प्रखंड के पोलपोल में पुनर्वासित परिवारों के लिए बने मकानों और उनके लिए बहाल अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया. सतबरवा के पोलपोल पहुंचने पर महिलाओं ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. सीएस ने जिला प्रशासन और पीटीआर के अधिकारियों के साथ बैठक कर पुनर्वासित परिवारों की योजनाओं पर चर्चा की. जिला प्रशासन और पीटीआर के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को जिले के लाटू और कुजरूम से होनेवाले पुनर्वासित परिवारों को वन विभाग की ओर से दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी दी. वहीं ग्रामीणों के रहने के लिए बने मकानों का निरीक्षण कर उन्होंने सभी आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद मुख्य सचिव का काफिला बरवाडीह प्रखंड के मंडल डैम पहुंचा. यहां कार्य में आनेवाली बाधाओं की जानकारी उन्होंने ली. मंडल डैम के निर्माण कार्य को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिये. मौके पर पलामू उपायुक्त शशि रंजन, गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय, पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जेना, लातेहार डीएफओ प्रवेश अग्रवाल, आिटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, एसडीओ अजय कुमार रजक समेत सिंचाई विभाग के कई अभियंता समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version