Home झारखण्ड लातेहार जांच के दौरान कार से दो लाख से अधिक नकद बरामद

जांच के दौरान कार से दो लाख से अधिक नकद बरामद

0
जांच के दौरान कार से दो लाख से अधिक नकद बरामद

चंदवा. लोकसभा चुनाव के दौरान धनबल का प्रभाव रोकने के उद्देश्य से लगातार वाहनों की सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में रविवार दोपहर एनएच- 75 स्थित वन विभाग के चेकनाका पर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से दो लाख रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की. जांच अभियान में दंडाधिकारी निशांत कुमार के अलावे एसआइ एसएन ओझा व एएसआइ जगतप्रकाश शर्मा शामिल थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक नकद लेकर चलना वैध नहीं है. अगर कोई भी व्यक्ति इससे अधिक राशि लेकर परिवहन करता है, तो उसे पैसों की निकासी और व्यय से संबंधी कागजात को अपने साथ लेकर चलना होगा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version