लोहरदगा : अगले महीने होने वाली थी शादी, ससुराल में फंदे से लटकता मिला शव

लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र में अपने होने वाले ससुराल जाने वाले एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद हुआ. वहीं युवक के परिजनों ने युवक का हत्या करने का आरोप लगाया है.

By Kunal Kishore | September 12, 2024 4:39 PM
feature

लोहरदगा (कुड़ू ),अमित राज : लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी बरवाटोली गांव के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक का शव संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे से झुलता हुआ बरामद किया गया. युवक के परिजन जहां युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो होने वाले ससुराल के लोग इसे आत्महत्या बता रहें हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हो गया था छेका, अक्टूबर में होने वाली थी शादी

जानकारी के मुताबिक लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के खाजा गुलजार नगर निवासी मजबुल अंसारी के बीस वर्षीय बेटे दानिश अंसारी बुधवार की शाम पिकअप वाहन लेकर कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी बरवाटोली गांव आया हुआ था. बताया जाता है कि दानिश अंसारी की शादी चीरी बरवाटोली गांव में तय हुई थी. साथ ही शादी की रश्म के मौके पर मंगनी व छेका हो चुका था और अगले माह शादी होने वाली थी.

पेड़ पर लटकता दिखा युवक का शव

दानिश अंसारी का शव सुबह ग्रामीणों ने पेड़ के फंदे से झुलता देखा इसके बाद सूचना दी गई. दानिश के होने वाले ससुराल के लोग पहुंचे तथा दानिश के परिवार वालों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद दानिश के पिता तथा गांव के अन्य लोग पहुंचे.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों का आरोप है कि दानिश की गला दबाकर हत्या की गई है. हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटकाते हुए आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ पर टांगा गया है. दूसरी तरफ दानिश के होने वाले ससुराल के लोगो ने बताया कि रात में दानिश घर पहुंचा था. खाना खाने के बाद रात में अपने घर जाने की बात कहकर निकला था. इसके बाद क्या हुआ कुछ पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों ने सुबह बताया कि एक युवक पिकअप वाहन को लगाकर पेड़ में फांसी लगाया है. वहां पहुंचे तो देखा कि दानिश अंसारी फांसी के फंदे से झुल रहा है. पुलिस व दानिश के पिता को फोन कर सूचना दी.

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि दानिश की हत्या हुई है या फिर फांसी लगाने से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Also Read: Jharkhand News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने 3 बच्चों के साथ कुएं में लगायी छलांग, सभी की मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version