Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए गुड न्यूज, आधार सीडिंग के लिए नहीं जाना होगा बैंक
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अब आधार सीडिंग के लिए बैंक नहीं जाना होगा. इसे लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं. इस शिविर के सफल आयोजन को लेकर बीडीओ और सीओ को निर्देश भी दिए गए हैं.
By Rupali Das | April 25, 2025 10:42 AM
रांची: झारखंड में चल रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiyan Samman Yojana) को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अब आधार सीडिंग (Aadhar Seeding) के लिए बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया है कि इस योजना के लाभुकों के बैंक खाता को आधार से जोड़ने के लिए (आधार सीडिंग) जिला में पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में 29 अप्रैल की सुबह 10:00 बजे से दोपहर तीन बजे तक लाभुकों के आधार को खाता से जोड़ने के लिए शिविर लगाया जाएगा.
Maiya Samman Yojana: बीडीओ को दिये गये आवश्यक निर्देश
29 अप्रैल को रांची जिले में पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान शहरी क्षेत्रों के लाभुकों को अपने संबंधित बैंक शाखाओं में जाकर आधार लिंक करवाने की सुविधा दी गई है. इसके साथ ही शिविर के सफल आयोजन और सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी संबंधित बीडीओ (BDO) और सीओ (CO) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
इन लाभुकों की होगी आधार सीडिंग
इस शिविर में केवल ऐसे लाभुकों के बैंक खाते से आधार की सीडिंग की जायेगी, जिन्हें 3 अप्रैल या उसके बाद 7,500 रुपये की एकमुश्त राशि मिली है. हालांकि, वो लाभुक जिनका आधार पहले ही लिंक हो चुका है, उन्हें दोबारा शिविर में आने की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को सभी बैंक शाखाओं को लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने और बैंक प्रतिनिधियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है . मालूम हो कि झारखंड सरकार के नए नियम के अनुसार, अब योजना की राशि केवल उन्हीं लाभुकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी, जो आधार से लिंक है.