Maiya Samman yojna: मैया सम्मान योजना के आवेदन प्रक्रिया को लेकर कुछ जिलों में हुआ बदलाव

Maiya Samman yojna : मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के आवेदन प्रक्रिया को लेकर कुछ जिलों में बदलाव करके इसे और अधिक सरल बनाया गया है. आइए जानें किन जिलों में हुआ है बदलाव

By Akansha Verma | August 8, 2024 9:08 PM
an image

Maiya Samman yojna: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मईया सम्मान योजना के तहत 21 साल से 50 साल की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये का लाभ मिलेगा. अब इस योजना को अप्लाई करने के तरीके को और आसान कर दिया गया है. इस योजना की आवदेन प्रकिया में बदलाव कर, अब आवेदन को लेकर कुछ जिलों में प्रक्रिया को और भी सरल बनाया गया है क्योंकि योजना के आवेदन की संख्या कुछ जिलों में संतोषजनक नहीं है.

अब पहचान पत्र नहीं होगा अनिवार्य

योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य दस्तावेज नहीं होगा.

ज़रूरी दस्तावेज

  • एक पासपोर्ट साईज फोटो.
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी.
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • राशन कार्ड की फोटोकॉपी.

उपर्युक्त दस्तावेजों के आधार पर आवेदिका को योजना का लाभ प्रदान किया जा सकता है. जिस महिला का राशन कार्ड में नाम नहीं है, उनके लिए उनके पिता/पति का राशन कार्ड मान्य होगा. आज शाम 5 बजे तक पूरे राज्य में – 6 लाख 92 हज़ार बहनों का आवेदन जमा हो चुका है. इसके बाद यह उम्मीद की जा रही है की आज रात्रि तक इसकी संख्या 9 लाख पहुँच जाएंगी.

Read Also: Hemant Soren Gift: झारखंड के किसानों के 2 लाख तक के ऋण होंगे माफ, शुरू होंगी 3 नई योजनाएं

किन- किन जिलों में हुआ है प्रक्रिया में बदलाव

झारखंड के कई जिलों में मैया सम्मान योजना की प्रक्रिया को लेकर कुछ बदलाव कर उसे सरल बनाया गया हैं. जिसका कारण यह है की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन की संख्या आपके निम्लिखित ज़िलों में संतोषजनक नहीं है जो स्वीकार्य नहीं है. झारखंड के बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गहरवा, गिरडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहर, लोहरदंगा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, रांची, साहिबगंज, सराइकेला खसरावा, सिमडेगा व पश्चिमी सिंहभूम आदि जगहों पर आवेदन प्रक्रिया को तेज करने के लिए इसे सरल बनाया गया है.

कब कर सकते है आवेदन

झारखंड में मैया सम्मान योजना की कैम्प 15 अगस्त तक चलेगी एवं इसके बाद भी प्रज्ञा केंद्रों में दिसंबर माह तक आवेदन जमा होंगे.

Read Also: झारखंड में OBC को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए केंद्र बनाएं दबाव”, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में उठाया मुद्दा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version