शताक्षी किरण बनीं झारखंड मिस यूनिवर्स, अब दिल्ली में करेगीं राज्य का प्रतिनिधित्व
Miss Universe Jharkhand: मिस यूनिवर्स झारखंड प्रतियोगिता का ताज जमशेदपुर की शताक्षी किरण को पहनाया गया. किरण अब दिल्ली में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगीं.
By Ashish Srivastav | August 4, 2024 1:08 AM
Miss Universe Jharkhand: झारखंड के पतरातु लेक रिजॉर्ट में होने वाले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज जमशेदपुर की शताक्षी किरण को पहनाया गया, वहीं, रनर अप रांची की रिया तिर्की बनी. आयोजकों ने बताया कि, सितंबर माह में दिल्ली में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया में शताक्षी किरण झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगीं.
मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम
उन्होनें आगे कहा कि, यह कार्यक्रम झारखंड के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही, प्रतियोगिता से करियर में आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण मौका मिलेगा.
अपनी मां को दिया जीत का श्रेय
विनर शताक्षी किरण ने अपने जीत का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य मिस यूनिवर्स बनकर झारखंड के कला संस्कृति को देश विदेश तक पहुंचाना है. लंबे समय के संघर्ष के बाद आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है. बता दें कि, कार्यक्रम का आयोजन बेडएक्स द्वारा किया गया था.
नेहा महतो थी मुख्य अतिथि
इस मौके पर अतिथि सह निर्णायक के रूप में नेहा महतो, मिस यूनिवर्स के राष्ट्रीय निदेशक निखिल आनंद, मिस ग्लोबल इंटरनेशनल 2022 तान्या सिन्हा, श्रेयांश जैन, क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म के एंजेल मलीना तिर्की उपस्थित थे.
कौन है नेहा महतो?
नेहा महतो सुदेश महतो की धर्मपत्नी हैं. और इनको झारखंड मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था.
बता दें कि, यह कार्यक्रम 2 और 3 अगस्त पूरे दो दिन चला. इस कार्यक्रम में कुल 19 लड़कियों ने भाग लिया था. जिसमें शताक्षी किरण दिल्ली में होने वाले मिस यूनिवर्स इंडिया में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगीं.