क्या है गृह मंत्रालय का आदेश
जानकारी के अनुसार, लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहे सभी पाकिस्तानी शादी के बाद से राज्य में रह रहे हैं, जिसका समय करीब 10-12 सालों से ज्यादा हो गया है. लेकिन एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ऐसे लोगों को हाल के आदेश में अलग रखा है. इसका मतलब है कि फिलहाल इन्हें भारत छोड़कर जाने की आवश्यकता नहीं है, वो अभी यहां रह सकते हैं.
Also Read: झारखंड में रह रहें है इतने पाकिस्तानी, सभी को जल्द से जल्द भारत छोड़ने का निर्देश
मां भारतीय पर बच्चे पाकिस्तानी
इसके अलावा रांची के डोरंडा में रह रही दो महिलाओं के तीन बच्चे हैं, जो पाकिस्तानी हैं. लेकिन इन तीनों बच्चों की मां अब तक भारतीय नागरिक हैं. ये बच्चे अपनी नानी के घर पर रह रहे थे. इनमें से एक बच्चे की उम्र दो साल है, जबकि दो बच्चियां हैं, जो सात और नौ साल की हैं. मां के भारतीय नागरिक होने के कारण केंद्र सरकार का आदेश बच्चों पर प्रभावी नहीं किया गया है. लेकिन इन बच्चों की मां, यानी दोनों महिलाएं अभी पाकिस्तान नहीं जा सकती हैं. साथ ही तीनों बच्चे अकेले पाकिस्तान नहीं लौट सकते हैं.
ऐसे में अगर बच्चों के पिता सीमा पर आकर बच्चों को रिसिव कर लें, तभी तीनों बच्चों को पाकिस्तान भेजा जा सकता है. इस मामले में झारखंड पुलिस ने तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है. इस रिपोर्ट के माध्यम से झारखंड पुलिस ने गृह मंत्रालय को वस्तुस्थिति से अवगत करा दिया है. अब झारखंड पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय से कोई भी निर्देश मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई करेगी.
Also Read: Dhanbad News : धनबाद में सुबह से तल्ख धूप ने किया परेशान, दोपहर तीन बजे से छाने लगे बादल