पड़वा. गुरुकुल स्कूल पाटन मोड़ के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का परिणाम शानदार रहा. विद्यालय का यह पहला बैच था. जिसमें पांच विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. आयुष कुमार 81 प्रतिशत, कारण 65 प्रतिशत सहित सौम्या विश्वकर्मा, खुशी कुमारी, खुशी सिंह व प्रशांत कुमार ने अच्छे अंकों से पास किया. इस अवसर पर गुरुकुल विद्यालय के अध्यक्ष श्री अनुज सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलायी व उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत जरूरी है. प्राप्तांक कम भी हो तो हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. प्रतियोगिता के इस दौर में कम अंक कैरियर में बाधक नहीं बनता. प्राचार्य सहेंद्र साव ने बच्चों को बधाई दी, कहा कि आगे भी विद्यालय से बच्चे अच्छे अंक लेकर अलग-अलग क्षेत्र में पढ़ाई करेंगे और कैरियर बनायेंगे. मौके पर शिक्षक रूपेश सिंह, पवन कुमार मेहता, सतीश कुमार तिग्गा, सीमा श्रीवास्तव, नेहा शुक्ला, संध्या मिश्रा, रजनी सिंह, अभिलाषा मिश्रा, प्रीति कुमारी, अनुश्री, वर्षा पुरी, खुशबू कुमारी, अनुष्का सिंह, विजयलक्ष्मी चौबे, विपिन सिंह, रानी देवी, सुहाग देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें