जिला में 127.487 किलोमीटर सड़क का होगा निर्माण : सांसद

सांसद वीडी राम ने पाटन प्रखंड के अति सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित गांव के रूप में चर्चित बुका का दौरा किया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 30, 2025 9:50 PM
an image

पाटन. सांसद वीडी राम ने पाटन प्रखंड के अति सुदूरवर्ती व उग्रवाद प्रभावित गांव के रूप में चर्चित बुका का दौरा किया. इस दौरान स्कूल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास को लेकर गंभीर हैं. इसलिए सभी बुनियादी सुविधाओं को जनजन तक पहुंचाने काम किया जा रहा है. देश का सही मायने में विकास तभी होगा, जब गांवों में यातायात की सुविधा होगी. जिसे पूरा करना प्रधानमंत्री का मुख्य उद्देश्य है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना से हट कर एक योजना बनायी है. प्रधानमंत्री जनमन योजना से सड़कें बनेंगी. इसलिए सभी सड़कें सांसद की अनुशंसा पर ही बनेंगी. उन्होंने कहा कि सभी सड़कें बनेंगी और प्रत्येक गांवों को सड़क से जोड़ा जायेगा. कई सड़कों का प्राक्कलन बन कर तैयार हो गया है. वहीं कई सड़कों का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. पलामू जिले में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत फेज वन में कुल 25 सड़क की अनुशंसा की गयी है. जिसके तहत 127.487 किलोमीटर सड़क बनायी जायेगी. जबकि इसी प्रकार फेज टू में 19 सड़क की उनके द्वारा अनुशंसा की गयी है. जिसके तहत कुल 43.925 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जायेगा. वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुल 75 सड़कों की अनुशंसा की गयी है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों के 75 सड़कों की उनके द्वारा अनुशंसा की गयी है. जिस पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के कुल 119 सड़कों की अनुशंसा की जा चुकी है. भविष्य में अन्य सड़कों की भी अनुशंसा कर भेजा जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version