पलामू के चार केंद्रों पर 1572 अभ्यर्थियों ने दी नीट की परीक्षा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा को लेकर पलामू जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 4, 2025 9:30 PM
an image

मेदिनीनगर. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा को लेकर पलामू जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिसमें 1623 विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें 1572 विद्यार्थी उपस्थित थे. जबकि 51 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. आरके गिरीवर प्लस टू हाई स्कूल, स्कूल आफ एक्सीलेंस केजी स्कूल, जिला स्कूल, योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जिसमें गिरिवर स्कूल में 351 परीक्षार्थी को परीक्षा देना था. जिसमें से 337 विद्यार्थी उपस्थित 14 अनुपस्थित, केजी स्कूल में 463 उपस्थित 17 अनुपस्थित, जिला स्कूल में उपस्थित 473 अनुपस्थित 07 व योध सिंह नामधारी महाविद्यालय में 299 उपस्थित व 51 अनुपस्थित थे. परीक्षा का संचालन अपराह्न दो से पांच बजे तक किया गया. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, जैमर, बायोमेट्रिक उपस्थिति यंत्र अधिष्ठापित किया गया था. परीक्षार्थियों के लिए पेयजल एवं निर्बाध बिजली की व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए वैकल्पिक तौर पर जेनरेटर की सुविधा की गयी थी. जिले में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर केद्राधीक्षक, पर्यवेक्षक व दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. परीक्षा आयोजन को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा घोषित किया गया था. सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में परीक्षा के दौरान बीएनएसएस के अंतर्गत निषेधाज्ञा घोषित की गयी थी. परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि के अंदर सभी फोटो स्टेट (फोटो कॉपी) की दुकान पर निगरानी की जा रही थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version