40 वर्ष पूर्व उत्तर कोयल परियोजना उवि बंदी के कगार पर

पलामू जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड के सिंचाई विभाग परिसर में स्थित करीब 40 वर्ष पूर्व उत्तर कोयल परियोजना उच्च विद्यालय बंदी के कगार पर है.

By DEEPAK | July 12, 2025 11:07 PM
an image

वरीय संवाददाता, मेदिनीनगर

विद्यालय पहुंचा बंदी के कगार पर

प्रारंभिक दौर से सिंचाई परियोजना द्वारा संचालित इस विद्यालय को बाद के दिनों में शिक्षा विभाग ने अधिग्रहण नहीं किया. अधिग्रहण को लेकर कई बार लिखित रूप में सूचित किया गया.अभिभावकों समेत जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में विभाग से गुहार लगायी.उसके बाद भी विभाग ने इस विद्यालय का शिक्षा के प्रति गभीर मामले को अनदेखी किया. विद्यालय का अधिग्रहण होने से शिक्षा का दीप आगे भी जलता रहेगा.इस विद्यालय में सभी आधरभूत संरचना मौजूद है.इसका अपना भवन है. खेल का मैदान समेत अन्य सारी चीजें उपलब्ध है जो एक उवि के लिए होता है.

पलामू जिला का सिंचाई विभाग रूपांकन प्रमंडल दो के अधीन आज भी यह विद्यालय है. शिक्षक चंद्रशेखर मेहता का अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक का वेतन मद में परियोजना से करीब 12 लाख की राशि वेतन भुगतान मद में आवंटित किया गया. मगर भुगतान नहीं किया गया. आवंटित राशि को वापस कर दिया गया.विद्यालय का इस वर्ष मैट्रिक का परिणाम शत प्रतिशत हुआ है.इस वर्ष वर्ग दस में 106 व नौ में कुल 65 बच्चे नामंकित है.

विद्यालय की एकमात्र शिक्षक भी भुखमरी के कगार पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version