वरीय संवाददाता, मेदिनीनगर
विद्यालय पहुंचा बंदी के कगार पर
प्रारंभिक दौर से सिंचाई परियोजना द्वारा संचालित इस विद्यालय को बाद के दिनों में शिक्षा विभाग ने अधिग्रहण नहीं किया. अधिग्रहण को लेकर कई बार लिखित रूप में सूचित किया गया.अभिभावकों समेत जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में विभाग से गुहार लगायी.उसके बाद भी विभाग ने इस विद्यालय का शिक्षा के प्रति गभीर मामले को अनदेखी किया. विद्यालय का अधिग्रहण होने से शिक्षा का दीप आगे भी जलता रहेगा.इस विद्यालय में सभी आधरभूत संरचना मौजूद है.इसका अपना भवन है. खेल का मैदान समेत अन्य सारी चीजें उपलब्ध है जो एक उवि के लिए होता है.
पलामू जिला का सिंचाई विभाग रूपांकन प्रमंडल दो के अधीन आज भी यह विद्यालय है. शिक्षक चंद्रशेखर मेहता का अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक का वेतन मद में परियोजना से करीब 12 लाख की राशि वेतन भुगतान मद में आवंटित किया गया. मगर भुगतान नहीं किया गया. आवंटित राशि को वापस कर दिया गया.विद्यालय का इस वर्ष मैट्रिक का परिणाम शत प्रतिशत हुआ है.इस वर्ष वर्ग दस में 106 व नौ में कुल 65 बच्चे नामंकित है.
विद्यालय की एकमात्र शिक्षक भी भुखमरी के कगार पर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है