बकरी चराने गयी महिला को हाथियों की झुंड ने पटक कर मार डाला

थाना क्षेत्र के रबदा पंचायत के सलैया गांव में हाथियों की झुंड ने बकरी चराने गयी 52 वर्षीय महिला समुद्री कुंवर को पटक कर मार डाला

By DEEPAK | July 29, 2025 9:59 PM
an image

प्रतिनिधि, सतबरवा थाना क्षेत्र के रबदा पंचायत के सलैया गांव में हाथियों की झुंड ने बकरी चराने गयी 52 वर्षीय महिला समुद्री कुंवर को पटक कर मार डाला. घटना मंगलवार की सुबह करीब सात बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार समुंद्री कुंवर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में बकरी चरा रही थी. इसी क्रम में हाथियों का झुंड वहां अचानक पहुंच गया. समुद्री जान बचाने के लिए पानी से भरा एक नाला में कूद गयी. लेकिन हाथियों के झुंड ने पानी में घुसकर पकड़ लिया और उसे पटक कर मार डाला. साथ में पानो कुंवर भी बकरी चरा रही थी. समुद्री कुंवर को हाथी द्वारा पकड़ने के बाद पानो कुंवर किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दिया. ग्रामीण एकजुट होकर घटनास्थल पहुंचे. हाथियों के झुंड को औरंगा नदी पार कर जंगल की ओर खदेड़ा. मृतक महिला समुद्री देवी आदिम जनजाति परिवार के परहिया जाति की थी. घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है. घटनास्थल क्षेत्र मनिका वन विभाग के अधीन है. सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना के एएसआइ संतोष साहू शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.

वार्ड सदस्य बबलू परहिया ने बताया कि हाथियों के झुंड में दो बड़ा और बच्चा हाथी था. ग्रामीणों ने ओरंगा नदी पार कर दिया है. वन विभाग मनिका के रेंजर ठाकुर पासवान मृत महिला के पुत्र को दाह संस्कार के लिए मुखिया प्रतिनिधि शंभु उरांव के समक्ष 50 हजार देकर आर्थिक मदद किया. रेंजर ने बताया कि आवश्यक करवाई पूरी करने के बाद साढ़े तीन लाख रुपया और मुआवजा दिया जायेगा. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version