प्रतिनिधि, सतबरवा थाना क्षेत्र के रबदा पंचायत के सलैया गांव में हाथियों की झुंड ने बकरी चराने गयी 52 वर्षीय महिला समुद्री कुंवर को पटक कर मार डाला. घटना मंगलवार की सुबह करीब सात बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार समुंद्री कुंवर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में बकरी चरा रही थी. इसी क्रम में हाथियों का झुंड वहां अचानक पहुंच गया. समुद्री जान बचाने के लिए पानी से भरा एक नाला में कूद गयी. लेकिन हाथियों के झुंड ने पानी में घुसकर पकड़ लिया और उसे पटक कर मार डाला. साथ में पानो कुंवर भी बकरी चरा रही थी. समुद्री कुंवर को हाथी द्वारा पकड़ने के बाद पानो कुंवर किसी तरह जान बचाकर घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दिया. ग्रामीण एकजुट होकर घटनास्थल पहुंचे. हाथियों के झुंड को औरंगा नदी पार कर जंगल की ओर खदेड़ा. मृतक महिला समुद्री देवी आदिम जनजाति परिवार के परहिया जाति की थी. घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है. घटनास्थल क्षेत्र मनिका वन विभाग के अधीन है. सूचना मिलने के बाद सतबरवा थाना के एएसआइ संतोष साहू शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें