मेदिनीनगर.पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में तेजी से आबादी बढ़ी है. जिसके कारण शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या गंभीर हो गयी है. शहर के मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या आम हो गयी. प्रशासनिक अधिकारियों व आम नागरिकों को प्रतिदिन सड़क जाम से जूझना पड़ता है. शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पा रही है. इसे लेकर प्रशासन के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गये हैं. शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों लोग दोपहिया व चार पहिया वाहन से शहर में पहुंचते हैं. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में ऑटो रिक्शा, मिनी बस एवं बसों का आवागमन होता है. मालूम हो कि शहर की हृदयस्थली कहा जानेवाला छह मुहान से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर निजी बस पड़ाव और सरकारी बस स्टैंड है. बस पड़ाव से प्रतिदिन 150 से अधिक रांची, दिल्ली, वाराणसी, पटना व अन्य शहरों के लिए बसें खुलती हैं. शहर में बसों एवं बड़े वाहनों का प्रवेश होने से सड़क जाम की स्थिति विकट हो जाती है. शहर में सड़क जाम की समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. जिला प्रशासन का यह मानना है कि बस पड़ाव को दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने से शहर की सड़कों को जाम से निजात मिल पायेगी और शहर का विस्तार व विकास होगा. हालांकि बैरिया सदर थाना के समीप निर्माणाधीन बस पड़ाव में निजी बस स्टैंड को स्थानांतरित करने का मामला कई बार उठा. लेकिन स्टैंड को स्थानांतरित करने में सफलता नहीं मिली. शहर में बस पड़ाव रहने से ट्रैफिक की समस्या गंभीर बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें