पांडू. पलामू जिले के पांडू थाना क्षेत्र के झरना कला में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने पांडू थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की एक 22 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है, उसके शिकायत पर पांडू थाना कार्रवाई करते हुए झरना खुर्द के सोनू सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि युवती जंगल में लकड़ी लेने गयी थी. इसी दौरान उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है, इस संबंध में युवती के बयान के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें एक आरोपी सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जारी है. उन्होंने बताया कि जल्द सभी को गिरफ्तार किया जायेगा. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें