Jharkhand news, Garhwa news : भवनाथपुर (गढ़वा) : पलामू एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार (15 सितंबर, 2020) को 14वें वित्त के एक लाभुक से 5 हजार रुपये घूस लेते केतार प्रखंड अंतर्गत बलिगढ़ पंचायत के मुखिया और बीडीसी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लाभुक कामेश्वर सिंह की शिकायत पर बलिगढ़ मुखिया सुरेंद्र यादव एवं पंचायत समिति सदस्य मनोज साव को भवनाथपुर पीएनबी बैंक के पास से घूस के रुपये लेते अपराह्न करीब एक बजे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को एसीबी की टीम अपने साथ पलामू ले गयी. इसमें मुखिया पर रिश्वत लेने और बीडीसी पर मुखिया को पैसा पहुंचाने का आरोप है.
संबंधित खबर
और खबरें