मृत व्यक्ति के नाम पर बैंक से फर्जी तरीके से रकम निकासी का आरोप

एसबीआइ की कृषि विकास शाखा से मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 5, 2025 9:26 PM
an image

सतबरवा. एसबीआइ की कृषि विकास शाखा से मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र की पोंची पंचायत के मानासोती गांव के सहोदनी देवी ने सतबरवा थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें शाखा प्रबंधक तथा अन्य कर्मियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाया गया है. महिला ने कहा है कि मेरे पति विश्वनाथ मोची की मृत्यु 24 जून 2024 को हो चुकी है. एसबीआइ के कृषि विकास शाखा सतबरवा में उनका खाता है. खाता संख्या 3194 88 94 591 से मेरे पति के नाम पर 13 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. बताया जाता है कि महिला ने कुछ दिन पूर्व एक सीएसपी संचालक के पास पति के खाता में जमा राशि की जांच कराने गयी थी. उसी समय उसे यह पता चला कि खाता से 13 हजार रुपये की निकासी की गयी है. महिला का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब वह बैंक गयी तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उसका पासबुक भी छीन लिया गया. इधर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मेघनाथ राम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार गुप्ता, बाबू खान ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. वे लोग राज्य के मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत करायेंगे. इधर थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बैंक से फर्जी तरीके से राशि निकली गयी है : शाखा प्रबंधक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version