सतबरवा. एसबीआइ की कृषि विकास शाखा से मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी तरीके से राशि निकासी का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर प्रखंड क्षेत्र की पोंची पंचायत के मानासोती गांव के सहोदनी देवी ने सतबरवा थाना में लिखित आवेदन दिया है. जिसमें शाखा प्रबंधक तथा अन्य कर्मियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाया गया है. महिला ने कहा है कि मेरे पति विश्वनाथ मोची की मृत्यु 24 जून 2024 को हो चुकी है. एसबीआइ के कृषि विकास शाखा सतबरवा में उनका खाता है. खाता संख्या 3194 88 94 591 से मेरे पति के नाम पर 13 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. बताया जाता है कि महिला ने कुछ दिन पूर्व एक सीएसपी संचालक के पास पति के खाता में जमा राशि की जांच कराने गयी थी. उसी समय उसे यह पता चला कि खाता से 13 हजार रुपये की निकासी की गयी है. महिला का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब वह बैंक गयी तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. उसका पासबुक भी छीन लिया गया. इधर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष मेघनाथ राम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार गुप्ता, बाबू खान ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. वे लोग राज्य के मुख्यमंत्री को इस मामले से अवगत करायेंगे. इधर थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें