थाना क्षेत्र के एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है.
By VIKASH NATH | July 17, 2025 5:06 PM
फोटो 17 डालपीएच 3पाटन. थाना क्षेत्र के एक नाबालिग के साथ यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव के पवन कुमार सिंह नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता ने पवन को शादी करने के लिए बोली, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इसकी सूचना पीड़ित के परिजनों व ग्रामीणों को मिली. आरोपी पवन से शादी करने को कहा गया. लेकिन वह इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पाटन थाना में पवन सिंह के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक पवन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाये
पांकी. नवडीहा गांव के उमेश भुइयां की पत्नी संगीता देवी पिछले 15 वर्षों से विकलांगता की दंश झेल रही है. उनके परिवार के 10 लोग कच्चे व जर्जर घर में रह रहे हैं. संगीता देवी के अनुसार कई बार पंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रखंड के अधिकारियों तक आवास को लेकर गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन आज तक उन्हें सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिला. इसी गांव के ईश्वरी भुइयां की पत्नी राधिका देवी की भी स्थिति कुछ ऐसी ही है.वह भी वर्षों से सरकारी आवास की आस लगाये बैठी हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पक्के मकान वाले और संपन्न परिवारों को प्रधानमंत्री, अबुआ आवास योजना का लाभ मिल चुका है, लेकिन अत्यंत पिछड़ा वर्ग और हरिजन समाज के गरीब परिवार आज भी सरकारी सहायता से वंचित हैं. ऐसे वंचित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर वास्तविक जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .