सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र की सूदूरवर्ती घुटूआ पंचायत के राजकीय कृत पीएमश्री स्तरोन्नत प्लस टू उच्च विद्यालय सोहडी खास के विद्यार्थियों को लगभग 40 वर्षों के बाद आवागमन के लिए रास्ता मिला. सतबरवा सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की व उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव की सराहनीय पहल रही. करीब 400 मीटर रास्ता बनाये जाने के बाद विद्यार्थियों में खुशी देखी गयी. ग्रामीणों के अनुसार वर्षों पूर्व से गांव के कुछ लोगों के द्वारा विद्यालय जाने वाला सर्वे के रास्ते को बाधित कर रखा गया था. जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी कई बार पहल की गयी थी. मगर समस्या का समाधान नहीं निकल सका था. उक्त विद्यालय में सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के अलावा लेस्लीगंज, पांकी तथा लातेहार जिला के मनिका प्रखंड के सीमावर्ती गांव के लगभग 900 विद्यार्थी अध्यनरत हैं. जिन्हें खास कर बरसात के दिनों में पगडंडियों के सहारे विद्यालय आना पड़ता था. गुरुवार को सीओ तथा उप प्रमुख, अंचल निरीक्षक अनीश सिंह उप निरीक्षक विकास मिंज, श्रीकांत दास, अंचल अमीन हरेंद्र प्रजापति, सहायक लाल बाबू चौधरी पंसस लक्ष्मी देवी पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा जेसीबी की मदद से विद्यालय जाने वाला रास्ता को बनवाने का कार्य किया. इस दौरान खेतों में लगी गेहूं की फसल भी नष्ट हो गयी. ग्रामीण रविंद्र यादव वासुदेव सिंह ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती थी. जिससे अब राहत मिलेगी. प्रिंसिपल भरदुल सिंह ने बताया विद्यालय को पीएमश्री विद्यालय के रूप में चयन किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें