चार वर्षों से अधूरा है आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण

प्रखंड क्षेत्र की चराई टू पंचायत के कर्णिमा गांव में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया गया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 28, 2025 10:10 PM
an image

नौडीहा बाजार. प्रखंड क्षेत्र की चराई टू पंचायत के कर्णिमा गांव में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराया गया है. इसकी प्राक्कलित राशि छह लाख 63 हजार है. इस मद से पांच लाख राशि की निकासी कर ली गयी है. लेकिन सिर्फ भवन खड़ा किया गया है. ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा किया है. भवन निर्माण में घटिया ईंट का प्रयोग किया गया है. भवन निर्माण में एक भी पिलर नहीं दिया गया है. अभी तक भवन अधूरा पड़ा है. भवन निर्माण को लेकर वित्तीय वर्ष 2021-22 में योजना स्वीकृत था. राशि निकासी हो जाने के बाद भी धरातल पर कार्य अधूरा है. इस आंगनबाड़ी भवन निर्माण में सभी नियमों के ताख पर रख कर घटिया सामग्री का प्रयोग करते हुए भवन की ढलाई तक कर दी गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी भवन में पिलर नहीं होने से कभी भी ध्वस्त हो सकता है. इस भवन में खिड़की व दरवाजा नहीं लगाया गया है और नही प्लास्टर ही हुआ है. इस संबंध में कनीय अभियंता राजगोपाल ने बताया आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए आइसीडीसी से दो लाख व मनरेगा मद से चार लाख 63 हजार स्वीकृत है. उन्होंने बताया कि इस मद में पांच लाख रुपये की निकासी हो चुकी है. एजेंसी के माध्यम से कार्य कराया गया है. इस मद में एक लाख 63 हजार की निकासी नहीं हुई है. कार्य की गुणवत्ता के बारे में जेई ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version