पांडू. झरना खुर्द के उमेश रजक की 40 वर्षीय पत्नी ललिता देवी की मौत साेमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गयी. मृतका ललिता देवी आंगनबाड़ी सेविका थी. जानकारी के अनुसार ललिता देवी अपनी बेटी व भतीजा कन्हाई के साथ बाइक से मायके भवनाथपुर जा रही थी. इसी बीच विशुनपुरा के मधुरी गांव में ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे अनियंत्रित होकर बाइक सवार सभी लोग गिर गये. जिसमें ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी, उसकी बेटी व बाइक सवार कन्हाई गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने गढ़वा सदर अस्पताल भेजवाया, जांच के बाद चिकित्सकों ने ललिता देवी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. आसपास के लोग व रिश्तेदार की भीड़ लग गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, दाह संस्कार खुझा नदी के तट पर किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें