गजानन माता धाम में वार्षिक मेला शुरू, पहुंचते हैं पड़ोसी राज्यों के लाखों श्रद्धालु

झारखंड-बिहार सीमा के कररबार नदी तट स्थित चर्चित गजानन माता धाम में श्रद्धालुओं का तांता शुरू हो गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 5, 2025 9:15 PM
an image

हुसैनाबाद. झारखंड-बिहार सीमा के कररबार नदी तट स्थित चर्चित गजानन माता धाम में श्रद्धालुओं का तांता शुरू हो गया. वैसे तो यहां सालोभर पूजा-अर्चना का दौर जारी रहता है. लेकिन वार्षिक साप्ताहिक मेला में काफी संख्या में लोग पूजा पाठ कर खुशहाली की कामना करते हैं. प्रति वर्ष चैत नवमी से चैत पूर्णिमा तक वार्षिक मेला लगता है. चैत पूर्णिमा के दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां प्रत्येक माह की पूर्णिमा, आद्रा नक्षत्र, शारदीय नवरात्र, सावित्री वट पूजा, राम जानकी विवाह महोत्सव, लगन आदि मौसम में भी काफी भीड़ रहती है. समीपवर्ती झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, यूपी, बंगाल आदि राज्यों से श्रद्धालुओं का आना होता है. शादी-विवाह या अन्य मांगलिक कार्यों के बाद माता दरबार मे पहुंच कर सुख-शांति की कामना करते हैं.

निराकार देवी की होती है पूजा

क्या है पौराणिक मान्यता

मिट्टी की कड़ाही में बना प्रसाद चढ़ता है

माता मंदिर में मुख्य रूप से पूड़ी व गुड़ का प्रसाद चढ़ता है. एक कड़ाही प्रसाद में 100 ग्राम घी में सवा सेर गेहूं की पूड़ी बनती है. श्रद्धालु मन्नत के अनुरूप संख्या में कड़ाही प्रसाद चढ़ाते हैं. प्रसाद के लिए जांता का पिसा हुआ आंटा सर्वोत्तम माना जाता है. मंदिर के पीछे दर्जनों मिट्टी के चूल्हे बने हैं. जिस पर ब्राह्मणों द्वारा पूड़ी प्रसाद बनाया जाता है. इसके लिए दर्जनों ब्राह्मण मौजूद रहते हैं. श्रद्धालु सुविधानुसार मंदिर परिसर में स्वयं भी प्रसाद बनाते हैं. मंदिर परिसर के उत्तरी भाग में हवन कुंड व नारियल फोड़ने का स्थान बनाया गया है. श्रद्धालु मन्नत के अनुसार पूजा, मुंडन, कथा श्रवण, वाहन पूजा आदि कराते हैं. पूजा के अनुरूप मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा टिकट लेना जरूरी होता है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लकड़ी, कड़ाही, प्रसाद आदि की दर्जनों दुकानें हैं. समिति द्वारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए स्नान-शौचादि के लिए भी व्यवस्था की गयी है. वार्षिक मेला व अन्य आयोजन को लेकर धाम के महंत श्री श्री108 अवध जी महाराज की देख-रेख में समिति के लोग सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version