पांकी के आसेहार पंचायत सचिवालय बदहाल, सरकारी संपत्ति नदारद

प्रखंड के आसेहार पंचायत सचिवालय की हाल बेहाल हो गया है. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 12, 2025 9:18 PM
an image

पांकी. प्रखंड के आसेहार पंचायत सचिवालय की हाल बेहाल हो गया है. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है. भवन में गंदगी का अंबार है, शौचालय बंद है, पानी-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है. इतना ही नहीं सरकार द्वारा दिये गये संसाधन भी नदारद है. भवन की स्थिति इतनी खराब है कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि भवन वर्षों से बंद पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि स्वच्छता विभाग का वाहन पंचायत सचिवालय में रखा जाना था, लेकिन वह गायब है. वहीं कंप्यूटर कक्ष में भी कोई व्यवस्था नहीं है. यहां न ही आवश्यक कुर्सी-टेबल मौजूद है और न ही बैट्री और इनवर्टर मानक के अनुसार लगाये गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बोरिंग में लगाये गये चापाकल का पाइप व रॉड भी गायब कर दिया गया है. मुखिया द्वारा सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई दिलचस्पी नहीं है. इस संबंध में आसेहार पंचायत के मुखिया देवसागर राम ने बताया कि स्वच्छता विभाग के वाहन किसी अन्य घर में खड़ा है और कुछ सरकारी संपत्तियां इधर-उधर रखी गयी हैं. पंचायत भवन की ऐसी स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि जब सरकारी संपत्ति की देखरेख की उपेक्षा की जा रही है, तो आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है. मुखिया की मनमानी से पंचायत की जनता त्रस्त है. ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच की मांग पलामू डीसी से की है. ताकि मामले का खुलासा हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version