पड़वा. पलामू जिले के ग्रामीण परिवेश में रहनेवाले विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. पलामू के लिए यह शुभ संकेत है. झारखंड अधिविद्य परिषद ने मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के छेछौरी गांव के किसान सुधीर मेहता का पुत्र आशुतोष रंजन जिला का टॉपर बना. वह लामीपतरा हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. आशुतोष रंजन को इस परीक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. अपनी प्रतिभा के बल पर आशुतोष परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला टॉपर तो बना ही, झारखंड के टॉप टेन की सूची में भी अपना नाम दर्ज कराया. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आशुतोष रंजन व उसके परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आये. आशुतोष के जिला टापर बनने की खबर मिलने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. गांव के लोगों ने आशुतोष रंजन को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इधर आशुतोष के पिता सुधीर महतो, माता सुषमा कुमारी व परिवार के अन्य सदस्यों की खुशी का ठिकाना नही था. वे लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें