छेछौरी गांव के किसान का बेटा आशुतोष बना जिला टॉपर, खुशी की लहर

पलामू जिले के ग्रामीण परिवेश में रहनेवाले विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 27, 2025 9:33 PM
an image

पड़वा. पलामू जिले के ग्रामीण परिवेश में रहनेवाले विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. पलामू के लिए यह शुभ संकेत है. झारखंड अधिविद्य परिषद ने मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. पलामू जिले के पड़वा प्रखंड के छेछौरी गांव के किसान सुधीर मेहता का पुत्र आशुतोष रंजन जिला का टॉपर बना. वह लामीपतरा हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. आशुतोष रंजन को इस परीक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. अपनी प्रतिभा के बल पर आशुतोष परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला टॉपर तो बना ही, झारखंड के टॉप टेन की सूची में भी अपना नाम दर्ज कराया. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद आशुतोष रंजन व उसके परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आये. आशुतोष के जिला टापर बनने की खबर मिलने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. गांव के लोगों ने आशुतोष रंजन को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इधर आशुतोष के पिता सुधीर महतो, माता सुषमा कुमारी व परिवार के अन्य सदस्यों की खुशी का ठिकाना नही था. वे लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे थे.

लक्ष्य तय है, अभी नहीं बता सकता : अशुतोष

आशुतोष रंजन ने बताया कि उसके उम्मीद के अनुसार ही परीक्षा परिणाम आया है. अपने भविष्य का लक्ष्य तय कर लिया है और उसे हासिल करने की दिशा में कड़ी मेहनत कर पढ़ाई कर रहा है. उसने भविष्य के लक्ष्य को सार्वजनिक नहीं किया. बताया कि जब वह मुकाम हासिल कर लेगा, तो सभी लोगों को उसके लक्ष्य के बारे में जानकारी हो जायेगी. उसने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि विद्यार्थी अपने लक्ष्य को घोषित कर देते है. लेकिन जब वें लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते हैं, तो उपहास का पात्र बन जाते हैं. मेरा भी लक्ष्य निर्धारित है और अभी तक मैं अपने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में आगे बढ़ रहा हूं और भविष्य में सफलता हासिल करूंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version