महिला स्वास्थ्य के लिए जागरूकता जरूरी : बीडीओ

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान को लेकर बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 31, 2025 9:28 PM
an image

विश्रामपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड समन्वयक अमन शुक्ला ने किया. बैठक में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के रूपरेखा से भी लोगों को अवगत कराया गया. बीडीओ ने कहा कि महिला स्वास्थ्य के लिए माहवारी बेहद महत्वपूर्ण विषय है. इसलिए इसके प्रति जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. जानकारी के अभाव में चुप्पी के कारण महिलाओं व खास कर युवतियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है. जिसे दूर करने के लिए इस विषय पर फोकस करने की आवश्यकता है. ताकि अभियान का सकारात्मक परिणाम आये. अमन शुक्ला ने किया है ग्रामीण क्षेत्र के किशोरियों और महिलाओं में माहवारी संबंधी जागरूकता और स्वच्छता में अभी और सुधार लाने की जरूरत है. इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्य भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार इस अभियान के तहत आगामी 11 जून तक कई कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य, शिक्षा, जेएसएलपीएस के साथ पंचायत प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी की जरूरत है. जिला कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया के माध्यम से अभियान चला कर महिलाओं को जागरूक करना ही होगा. बैठक के अंत में बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने अभियान की सफलता के लिए लोगों को शपथ दिलायी. बैठक में कई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version