साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी : प्राचार्य

मजदूर किसान महाविद्यालय सभा कक्ष में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 17, 2025 9:58 PM
an image

पांकी. साइबर क्राइम के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुवार को मजदूर किसान महाविद्यालय सभा कक्ष में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने साइबर अपराध और उससे सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया. उन्होंने साइबर अपराध के ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैकिंग, बैंकिंग फ्रॉड, फर्जी लिंक से होने वाले नुकसान, फिशिंग जैसे अपराध की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोगों को साइबर अपराध के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. जागरूकता से ही इस अपराध से स्वयं को और अन्य लोगों को बचाया जा सकता है. कॉलेज के प्राचार्य दिलीप कुमार राम ने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचाव किया जा सकता है. साइबर अपराध के बारे में जानकारी मौजूदा समय की जरूरत बन गयी है. जब लोग जागरूक होंगे, तभी वे साइबर ठगी से अपनी सुरक्षा कर पायेंगे. प्रभात खबर के इस अभियान ने युवा पीढ़ी को यह समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है कि साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय क्या हैं. इसके अलावा, बच्चों को स्मार्टफोन और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्राचार्य अवध बिहारी सिंह ने कहा कि साइबर अपराध के शिकार से बचने के लिए जागरूक करने का जो अभियान प्रभात खबर ने शुरू किया है वह सराहनीय है. डंडार मुखिया प्रद्युमन सिंह ने कहा कि साइबर ठगी के अटैचमेंट से जुड़ जाने के कारण दुख का कारण बन जाता है. भावना में बह कर ठगे जाते हैं. बैंक से पैसा निकाल लिये जाते हैं. हम सब को होशियार होने की जरूरत है. पंचायत समिति सदस्य श्यामनंदन ओझा ने कहा कि मुझे भी ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा था और पैसा मांगा जा रहा था. लेकिन इस मामले में जागरूक होने के कारण वह स्वयं को बचा सके. संकटेश्वर सिंह उर्फ संतु सिंह ने कहा कि सावधानी, सतर्कता और सुरक्षा यह तीन बातें अपनाने की जरूरत है. अनजान इमेल, लिंक या संदेशों पर क्लिक करने से बचने की सलाह देते हुए कहा कि यदि कोई बैंक, ई-वॉलेट या सरकारी संस्था के नाम पर जानकारी मांगता है, तो उसकी सत्यता की जांच कर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए. सोशल मीडिया से सतर्क रहें. सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सार्वजनिक न करें. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने साइबर से बचाव के लिए थाना प्रभारी से जानकारी ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभात खबर के स्थानीय प्रतिनिधि पिंटू कुमार सिंह ने की. संचालन राजेश चौधरी ने किया. मौके पर अवध बिहारी सिंह, साधु मांझी, संतु सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, बंशीधर सिंह, सर्वेश्वर प्रसाद, अनुज कुमार, पंकज कुमार, नागेंद्र राम, बसंत कुमार, सहित सैकड़ों विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version