छतरपुर. संविधान निर्माता देशरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर छतरपुर व नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में कार्यक्रम हुआ. जयंती के अवसर पर छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के फुलवारी मैदान में समारोह का आयोजन हुआ. छतरपुर में शोभायात्रा में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शामिल हुए. छतरपुर व नौडीहा बाजार प्रखंड के कई पंचायतों से लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे थे. कार्यक्रम स्थल से शोभायात्रा शुरू हुई, जो ठाकुरबाड़ी होते हुए रामगढ़ से वापस हुई. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने दीप प्रज्वलित कर जयंती समारोह का उद्घाटन किया. इससे पूर्व अतिथियों ने बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि भारत का संविधान विश्व में महान है. संविधान के निर्माण में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने अहम भूमिका निभायी. भारत का संविधान उनकी देन है. संविधान में समाज के सभी वर्गों को समानता का अधिकार मिला है. भारत के संविधान की बदौलत ही समाज के शोषित पीड़ित वंचित दलित गरीब परिवारों को उनका हक अधिकार मिल रहा है. यदि संविधान में ऐसा प्रावधान नहीं होता, तो सामाजिक परिदृश्य कुछ और होता. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि संविधान ही व्यक्ति को अधिकार दिलाता है. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के लिए समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा. उन्होंने विधायक निधि से छतरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर और सभी पंचायतों में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. विशिष्ट अतिथि झारखंड क्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उनके विचारों को आमजनों तक पहुंचाने और संविधान के मूल्यों की रक्षा करने की दिशा में काम करने की जरूरत है. मौके पर प्रशांत किशोर, रविंद्र राम, चंदन प्रकाश सिन्हा, अरविंद प्रताप, सुरेश कुमार, रामजन्म राम सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें