13 आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय पर रोक

प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एनडीसी सह प्रभारी सीडीपीओ विक्रम आनंद ने मासिक समीक्षा बैठक की.

By DEEPAK | July 19, 2025 10:38 PM
feature

ऊंटारी रोड. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में शनिवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ एनडीसी सह प्रभारी सीडीपीओ विक्रम आनंद ने मासिक समीक्षा बैठक की. बीडीओ श्रवण कुमार भगत ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र जांच के क्रम में केंद्र पर रजिस्टर और स्टॉक पंजी केंद्र पर सेविका को रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में 40 सेविकाओं में से 13 को अनुपस्थित रहने पर उनके मानदेय पर रोक लगाने की बात कही गयी. इस दौरान सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को सही तरीके से काम करने का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को नियमित रूप से केंद्र खोलने, टीएचआर ,पोशाक राशि और पोषाहार का वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी तरह की यदि शिकायत मिलती है, तो संबंधित आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों से कार्य समीक्षा प्रतिवेदन जमा नहीं किया गया, उन केंद्र की सेविका को एक सप्ताह के अंदर कार्यो की समीक्षात्मक प्रतिवेदन और वितरण सामाग्री का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है. मौके पर सुपरवाइजर एकतानाथ, सेविका शर्मिला सिंह, शोभा देवी, प्रिया कुमारी, सरीता कुमारी सहित सेविका शामिल थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version