मेदिनीनगर/विश्रामपुर. हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मंईयां सम्मान योजना चला रही है. लेकिन विश्रामपुर प्रखंड में इस योजना का लाभ मईया के साथ भईया भी उठा रहे हैं. मामला सिगसिगी पंचायत के सुलूमदाग गांव का है. जहां के नागेंद्र प्रसाद यादव को भी मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है. इनका खाता झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में है और खाता संख्या 34336077811 है. इसी खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित की जाती है. इस संबंध में बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. कहां चूक हुई है और इसमें कौन दोषी है, इसकी जांच की जा रही है. लाभुक से राशि की वसूली की जायेगी. मालूम हो कि पलामू में शुरुआती दौर में जांच के क्रम में 584 लाभुक फर्जी पाये गये थे. जिसके बाद पलामू डीसी शशिरंजन ने जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया था. पलामू में मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी है. पारा शिक्षक, सहिया व सरकारी नौकरी करने वाले लोग भी इसका लाभ उठा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें