तेजस्वी यादव को झारखंड में एक और झटका, अब पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद से दिया इस्तीफा

झारखंड में उलगुलान न्याय महारैली से पहले महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है. पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. वह बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

By Mithilesh Jha | April 20, 2024 1:09 PM
an image

Table of Contents

पलामू, सैकत चटर्जी : लोकसभा चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव को झारखंड में एक और झटका लगा है. पलामू लोकसभा के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से इस्तीफा दे दिया है. अब उनके मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा है. भाजपा विरोधी महागठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दल राजद ने पलामू से ममता भुइयां को अपना उम्मीदवार बनाया है.

कामेश्वर बैठा के चुनाव लड़ने से बिगड़ सकता है वोटों का गणित

कामेश्वर बैठा के राजद छोड़ने और चुनाव लड़ने की वजह से इस सीट पर वोटों का गणित प्रभावित हो सकता है. नक्सली पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वर बैठा पलामू के चर्चित सांसद रहे हैं. उनके करीबी सूत्र बता रहे हैं कि वह 23 या 24 अप्रैल को पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

2009 में झामुमो के टिकट पर लोकसभा पहुंचे थे कामेश्वर बैठा

बता दें कि वर्ष 2009 में कामेश्वर बैठा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीता था. अब उन्होंने राजद से इस्तीफा दे दिया है. कामेश्वर बैठा पहले नेता नहीं हैं, जिनका लोकसभा चुनाव से पहले राजद से मोहभंग हुआ है. इसके पहले दो बड़े नेता राष्ट्रीय जनता दल छोड़ चुके हैं.

पहले भी राजद से 2 बड़े नेता दे चुके हैं इस्तीफा

तीन दिन पहले ही पलामू प्रमंडल के ही राजद नेता राधाकृष्ण किशोर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने पार्टी पर गंभीर आरोप भी लगाए थे. कहा था कि राजद अब सभी लोगों की पार्टी नहीं रही. इसके पहले फरवरी 2024 में पलामू के एक और पूर्व सांसद घुरन राम, जो राजद के राष्ट्रीय सचिव भी थे, ने पार्टी से किनारा कर लिया था.

पलामू लोकसभा सीट पर अभी तक किसी ने नहीं किया नामांकन

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि पलामू में 13 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के साथ यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 25 अप्रैल तक उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे. 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. बता दें कि पलामू लोकसभा सीट पर अब तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

Also Read : लोकसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव को झारखंड में झटका, राधाकृष्ण किशोर का राजद से इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version