मेदिनीनगर. चैनपुर-नेउरा मार्ग की जर्जर स्थिति बन गयी है. सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बन गये हैं. जिसके कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है. इस सड़क की मरम्मत के लिए निविदा निकाली गयी है. नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने बताया कि यह सड़क जानलेवा बन गया है. कुछ दिन पूर्व चैनपुर बाजार के सुनील गुप्ता ड्यूटी कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गड्ढे में बाइक से गिरने से पूरी तरह से जख्मी हो गये थे. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. सोमवार को उनके परिजनों से मिलकर हालचाल जाना. श्रीमती शंकर ने कहा कि वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व पलामू सांसद वीडी राम के अथक प्रयास से साढ़े चार करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण शुरू होगा.उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था.इस मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चे, शिक्षक व राहगीर कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो गये. लेकिन जिन लोगों की जवाबदेही है, वह उदासीन बन हुए हैं. पथ निर्माण विभाग द्वारा इस पथ का निविदा निकाला गया है. पथ निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी देखी जा रही है. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद विजय प्रसाद, विजय कश्यप, दिनेश कमलापुरी, बिट्टू कुमारी, विजय, पप्पू कश्यप, कन्नीलाल, संजय प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, वीरेंद्र कश्यप, अविनाश, रुपेश कश्यप, चंदू आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें