टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता -पुत्र की मौत

11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता -पुत्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 5, 2025 9:13 PM
an image

हैदरनगर. पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुसमनिया के मुख्य नहर पुल के पास टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से बाइक पर सवार पिता -पुत्र की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना रविवार की रात्रि करीब 9.30 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार सिमरसोत गांव के बिंदु मेहता (45) व उनका पुत्र विपिन मेहता (22) डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जा रहे थे. इसी क्रम में कुसमनिया गांव स्थित मुख्य नहर के पास टूट कर गिरे 11 हजार वोल्ट के तार में प्रवाहित बिजली करंट की चपेट में आने से पिता -पुत्र का शरीर पूरी तरह जल गया. बाइक भी पूरी तरह से जल कर खाक हो गयी है. बताया जाता है कि बिंदु मेहता की भतीजी की बारात सोमवार को आनेवाली थी. रविवार की रात में हल्दी (मड़वा) कार्यक्रम चल रहा था. जेनरेटर में तेल खत्म हो गया था. डीजल लाने के लिए पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. इसी क्रम में घटना घटी. पंचायत के पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार पासवान ने बताया कि रविवार की शाम तेज तूफान में 11 हजार वोल्ट का बिजली तार नहर के पास टूट कर सड़क पर गिर गया था. इसकी चपेट में दोनों पिता -पुत्र आ गये. उन्होंने बताया कि डीजल लेकर दोनों देर रात तक वापस नहीं आये, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मोबाइल पर कॉल करने के बाद रिसीव नहीं हो रहा था. सोमवार की सुबह 4.30 बजे राहगीरों ने गांववालों को बताया कि दो लोग बिजली की तार के संपर्क में आने से घटना घटी है. इसके बाद परिजनों को सूचना मिली. बिंदु मेहता की भतीजी की सोमवार को शादी थी, घर में बारात आनेवाली थी. सूचना मिलने के बाद हैदरनगर सीओ संतोष कुमार व थाना प्रभारी अफजल अंसारी सुबह 7:30 बजे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर शव नहीं उठने दे रहे थे. बिजली विभाग के अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सीओ व थाना प्रभारी ने विभाग के सहायक अभियंता से दूरभाष पर बात करने के बाद सुबह करीब 9:30 बजे घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद लिखित रूप मुआवजा देने का आश्वासन दिया. साथ ही मानव दिवस के तहत परिजनों को काम देने की भी बात कही गयी. इसके बाद पुलिस ने दोनों शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. बिंदु मेहता का एकलौता पुत्र विपिन था. बिंदु मेहता का तीन बच्ची है. ग्रामीणों ने बताया कि परिवार पूरी तरह से टूट चुका है. पूर्व मुखिया ने बताया कि रविवार को आंधी-तूफान आने के बाद विभागीय अधिकारी द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया. जिसका परिणाम है कि दो लोगों की मौत हो गयी. इसकी जिम्मेवारी पूरी तरह से बिजली विभाग के अधिकारियों की है. घटना की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया. खुशी का माहौल मातम में बदल गया. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश है. सभी इसे बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. घटनास्थल पर प्रेमतोष सिंह, विवेकानंद सिंह, कलाम खान, राजेश मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version