संविधान व संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रही है भाजपा : कांग्रेस

. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, सोनल शांति व ऋषिकेश सिंह ने कहा कि भाजपा सुनियोजित साजिश के तहत संविधान को बदलना चाहती है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 30, 2025 9:47 PM
an image

मेदिनीनगर. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, सोनल शांति व ऋषिकेश सिंह ने कहा कि भाजपा सुनियोजित साजिश के तहत संविधान को बदलना चाहती है. बाबा साहब भीमरांव आंबेडकर ने भारतीय संविधान में आम नागरिकों को जो मौलिक अधिकार दिया है, उसे समाप्त करने के लिए भाजपा तूली हुई है. यही वजह है कि भारत के संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों, संवैधानिक संस्थाओं एवं सामाजिक आर्थिक न्याय के आदर्शों पर केंद्र की भाजपा सरकार सुनियोजित हमला कर रही है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बुधवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अहमदाबाद में आयोजित एआइसीसी की बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक पार्टी संविधान व जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए 40 दिवसीय आंदोलन चला रही है. सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी मुखर होकर आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में रांची में छह मई को राज्य स्तरीय संविधान बचाओ महारैली का आयोजन किया गया है. इसी दिन पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी और इस अभियान को गांव-टोले तक पहुंचाने के लिए की गयी तैयारी की समीक्षा की जायेगी. उन्होंने बताया कि छह से 10 मई तक जिला स्तरीय,11 से 17 मई तक विधानसभा स्तरीय संविधान बचाओ रैली होगी. इसके बाद 20 से 30 मई तक डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा. लोगों को केंद्र की भाजपा सरकार की हकीकत से अवगत कराया जायेगा. उन्हें यह बताया जायेगा कि किस तरह साजिश कर भाजपा संविधान को बदलना चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के गलत नीतियों व कार्यों का विरोध करने वालों पर राजद्रोह का मुकदमा करने की धमकी दी जाती है. इतना ही नही भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं की स्वतंत्रता को छीनकर उसका दुरुपयोग कर रही है. विपक्षी दलों की नेताओं को झुठे मुकदमे में फंसा रही है. पार्टी के जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक ने बताया कि पलामू में संविधान बचाओ रैली की तैयारी जोरों पर चल रही है. मौके पर बीस सूत्री समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, शमीम अहमद राइन, शंकर पांडेय, शैलेश चंद्रवंशी, ललित सिंह, शहजात अली मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version