मेदिनीनगर. रविवार को पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली व सभा का आयोजन किया. कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहर थाना रोड आंबेडकर पार्क स्थित संविधान निर्माता डॉ बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद रैली शुरू की. इसका नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश कर रहे थे. संविधान बचाओ रैली पार्क परिसर ने निकल कर छह मुहान होते हुए शिवाजी मैदान रोड टाउन हॉल परिसर पहुंची. कांग्रेस के नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रैली के समापन के बाद पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में सभा शुरू हुई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर सभा का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भारत का संविधान विश्व में सर्वश्रेष्ठ और महान है. देश का संविधान हमारी आत्मा है, इसमें छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार हिंदू-मुस्लिम का नारा देकर अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही है. देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर उसका दुरूपयोग किया जा रहा है. भारतीय संविधान में देश के सभी वर्गों को समानता, स्वतंत्रता सहित अन्य मौलिक अधिकार प्राप्त है. लेकिन केंद्र सरकार उसे समाप्त करना चाहती है. संविधान में बदलाव कर केंद्र सरकार मनु स्मृति को लागू करना चाहती है. इसी मंशा को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 का नारा दिया था. लेकिन जनता उनकी मंशा को समझ गयी और सबक सिखाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को बचाने का संकल्प लिया है. इसे पूरा करने के लिए पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके माध्यम से आम नागरिकों को संविधान की रक्षा करने व अपने अधिकार के लिए एकजुट होने का कांग्रेस आह्वान कर रही है. प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श मानती है. लेकिन कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व संविधान निर्माता बीआर आंबेडकर को अपना आदर्श मानती है. संविधान में देश के दबे कुचले आदिवासी, दलित, शोषित, पीड़ित लोगों को उत्थान के लिए जो अधिकार मिला है, उसे भाजपा समाप्त करना चाहती है. झारखंड में आदिवासी समाज के लोग प्रकृति के पूजक हैं, लेकिन केंद्र सरकार सरना धर्म कोड लागू नहीं कर रही है. सरना कोड आदिवासियाें की पहचान है. इसे लेकर कांग्रेस मुखर है. पूर्व मंत्री डा रामेश्वर उरांव ने कहा कि आजादी के बाद देश की शासन व्यवस्था के संचालन के लिए संविधान का निर्माण किया गया. संविधान के निर्माण में झारखंड के पुरोधाओं का भी योगदान रहा है. संविधान का सम्मान सभी नागरिकों को करना चाहिए. संविधान की प्रस्तावना की जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिए. भाजपा संविधान में संशोधन करना चाहती है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि भाजपा की मंशा कभी भी साफ नहीं रही है. वह अपने हिसाब से देश को चलाना चाहती है, इसलिए वह संविधान में संशोधन करने को आतुर है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक ने की. संचालन विनोद तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन श्यामनारायण सिंह ने किया. सभा में कांग्रेस के गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, एम तौसिफ, जिला प्रभारी विनय सिन्हा, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष बिमला कुमारी ने विचार व्यक्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें