प्रखंडों में 11 तक चलेगा चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान : डीसी

माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण का शुभारंभ बुधवार को किया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 28, 2025 10:00 PM
an image

मेदिनीनगर. माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण का शुभारंभ बुधवार को किया. समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का पलामू डीसी समीरा एस, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, सिविल सर्जन डॉ अनिल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जेसन होरो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आइइसी कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र दुबे ने पीपीटी के माध्यम से अभियान के उद्देश्य व रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डीसी ने समीरा एस ने कहा कि माहवारी बेहद महत्वपूर्ण विषय है, जिस पर सिर्फ बात नहीं कार्य की आवश्यकता है. इस अभियान का सकारात्मक परिणाम आये, यह सुनिश्चित होना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से अभियान चलायें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किशोरियों और महिलाओं में माहवारी संबंधी जागरूकता और स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 11 जून तक प्रत्येक दिन गतिविधियों का संचालन किया जाना है. गांव से अनुमंडल स्तर तक आयोजित कार्यक्रम को सभी पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर महिलाओं व युवतियों के बीच हेल्थ और हाइजीन के प्रति जागरूक करने की बात कही. डीडीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी इस अभियान में योगदान देने की बात कही. मौके पर प्रखंड के कई बीडीओ, जेएसएलपीएस व पंचायती राज के डीपीएम, सहायक व कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version