मेदिनीनगर. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 अप्रैल के बाद ओपीडी में कैंसर, हार्ट, न्यूरो व नेफ्रोलॉजी के मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जायेगा. इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्या डॉ पीएन महतो ने बताया कि इन चार तरह की बीमारियों के इलाज के लिए डॉक्टरों का इंटरव्यू नौ अप्रैल को लिया जा रहा है. इस बीमारी के इलाज के लिए यदि इंटरव्यू में डॉक्टरों की संख्या ज्यादा रहेगी, तो उसके लिए एक पैनल बना दिया जायेगा. शुरू में इन डॉक्टरों को सप्ताह में एक दिन बुलाया जायेगा. यदि मरीज की संख्या ओपीडी में ज्यादा रहेगी, तो सप्ताह में दो दिन ओपीडी में ये डॉक्टर मरीजों को देखेंगे. इससे सिर्फ पलामू ही नहीं, बल्कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिले लातेहार, गढ़वा व पलामू के लोगों को फायदा होगा. इन सभी बीमारियों के लिए जो व्यक्ति रांची जाते थे. उन्हें अब रांची जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. रांची के अस्पताल में इस तरह की सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध है. वहां के डॉक्टर मरीज को देखते हैं. उन्हें प्रति मरीज 600 रुपये सरकार की ओर से दिया जाता है. लेकिन पलामू रिमोट एरिया रहने के कारण डॉक्टर को प्रति मरीज 600 से ज्यादा दिया जायेगा. जो डॉक्टर मरीज को देखेंगे. उन्हें सरकार के आयुष्मान भारत के फंड से भुगतान किया जायेगा, लेकिन मरीज को यह सुविधा नि:शुल्क दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें