साइबर क्राइम से बचाव के लिए सावधानी से करें मोबाइल का उपयोग: नीलेश कुमार

थाना क्षेत्र के बरडीहा में प्रभात खबर के द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 28, 2025 10:03 PM
an image

पाटन. थाना क्षेत्र के बरडीहा में प्रभात खबर के द्वारा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता अंबिका दुबे ने की. संचालन शशिकांत दुबे व नवीन दुबे ने संयुक्त से किया. पुलिस पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचने के लिए कई तरकीब बताये. किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार ने प्रभात खबर के द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की सराहना की. सामाजिक सरोकार से जुड़ी यह पहल सराहनीय है. उन्होंने कहा कि विज्ञान का विकास होने से लोगों को कई तकनीकी सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन सजग व जागरूक होकर तकनीक का सही तरीके से उपयोग नहीं करने पर लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. मोबाइल से लोगों को लाभ के साथ-साथ नुकसान भी हो रहा है. सुरक्षित व सही तरीके से उपयोग कर मोबाइल से फायदा उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन तकनीकी सुविधा बहाल होने के बाद साइबर अपराधी सक्रिय हो गये हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को हमेशा सजग व सावधान रहना चाहिए. साइबर अपराध से बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता है. उन्होंने कहा कि किसी तरह की लालच में नहीं पड़ें और किसी भी अनजान व्यक्ति का वीडियो कॉल नहीं उठायें. इंस्टाग्राम व फेसबुक पर लड़कियों से बात करने के चक्कर में अक्सर लोग फंस जाते हैं और वीडियो कॉल करते हैं. इस कारण साइबर अपराधी वैसे लोगों का नंबर हैक करने के बाद डिटेल निकाल कर पैसा के लिए ब्लैकमेल करते हैं. इसलिए किसी अनजान लड़की के चक्कर में नहीं फंसे, अन्यथा साइबर अपराधी इसका गलत फायदा उठा लेंगे. इससे बचने के लिए जागरूकता जरूरी है. पुलिस अवर निरीक्षक शैलभ कुमार ने कहा कि साइबर अपराध से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि लोग स्वयं जागरूक हों और अन्य लोगों को भी जागरूक करें. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं. लोगों को इससे बचना जरूरी है. जानकारी के अभाव में ही लालच में लोग साइबर अपराधी की चंगुल में फंसकर अपना सबकुछ गवां देते हैं. पुअनि आनंद राम ने कहा कि किसी को भी अपना बैंक खाता, आधार कार्ड नंबर या किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं करें. साइबर अपराधी अक्सर भोले-भाले लोगों को ही ठगी का शिकार बनाते हैं. यदि कोई अनजान व्यक्ति नौकरी दिलाने, किसी तरह का काम कराने, लॉटरी निकलने की बात कह कर आधार कार्ड, बैंक खाता की मांग करता है, तो कदापि नहीं दें. उन्होंने कहा कि सीएसपी केंद्र पर पैसा निकासी के लिए सिर्फ एक बार अंगूठा लगाना चाहिए. सीएसपी संचालक द्वारा भी सीधे साधे लोगों से दो बार अंगूठा लगवा कर पैसे की ठगी कर ली जाती है. यदि गलती से कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाये, तो उसकी सूचना अविलंब 1930 पर दें. ताकि पुलिस उस पर अविलंब कार्रवाई कर सके. मौके पर बलराम दुबे, शंकर साव, विकाश साव, संजीव दुबे, परमेंद्र रजक, संजय साव, चंपा देवी, अरविंद सिंह, अशोक उपाध्याय, शबीर अंसारी, बबलू दुबे समेत अन्य कई लोग मौजूद थे. सअनि प्रभात किरण ने कहा कि साइबर अपराधी फोन द्वारा आसानी से पैसा कमाते हैं. इसलिए किसी अनजान नंबर पर अपना डिटेल नहीं शेयर करें. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा भी सुनने को मिलता है कि मवेशी या अन्य किसी सामान के नाम पर पैसे की मांग की जाती है. तो वैसे लोगों से भी बचें. अगर सामान या मवेशी की खरीद करते हैं, तो पहले पैसा नहीं भेजें. जो पैसा की मांग करता है, उसे बोलें कि पहले सामान पहुंचाये फिर पैसा ले जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version