झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार, मंत्री मिथिलेश ने प्रेस वार्ता में कह दी बड़ी बात

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार, जबकि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार यहां रहने वाले अंतिम व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंचकर उसकी सुधी ले रही है.

By Vikash Kumar Upadhyay | November 29, 2023 7:03 PM
an image

पलामू , राकेश पाठक, सैकत चटर्जी : राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के गरीबों की दशा और दिशा सुधारने के प्रति संवेदनशील हैं. राज्य के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर मुख्यमंत्री पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे हैं. इसके लिए सरकार राज्य में रहने वाले हर एक व्यक्ति के दरवाजे तक पहुंच रही है. जबकि इसके विपरित केंद्र की सरकार गरीबों की सुध नहीं ले रही है और राज्य सरकार के साथ सौतेला व्यवहार भी कर रही है.

प्रेस वार्ता में मंत्री ने गिनाया उपलब्धि

मंत्री श्री ठाकुर बुधवार को बैरिया स्थित होटल क्राउन प्लाजा में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्य सरकार झारखंड के सर्वांगीण विकास को लेकर कार्य योजना तैयार कर काम कर रही है. महागठबंधन सरकार ने चार वर्ष में जो कार्य किया है वह झारखंड स्थापना के 19 वर्षों के कार्य पर भारी है. उन्होंने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने जिस उद्देश्य से झारखंड राज्य की स्थापना कराया, उसे पूरा करने की दिशा में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार काम कर रही है. यह झारखंड गुरुजी का सपनों का झारखंड है. मंत्री ने भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार के काम काज को देखकर विपक्षी पार्टी भाजपा के कलेजे पर सांप लोट रहा है. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य की बेहतरी के लिए केंद्र से कोई मदद नहीं मिल रही है. यह सरासर नाइंसाफी है.

प्रधानमंत्री जिनको आवास नही दिए उनको अब मुख्यमंत्री देंगे

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य के साढ़े आठ लाख गरीबों के आवास निर्माण के लिए केंद्र की सरकार ने राशि नहीं दिया है. इससे आहत होकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों को तीन कमरे का पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अबुआ आवास योजना शुरू किया है. इस योजना से राज्य के गरीब परिवार लाभान्वित होंगे. यह घर केंद्र सरकार के घरों से बेहतर होगा. राज्य के लोगो का अपना पक्का आवास होने का सपना पूरा होगा.

बालू को लेकर सरकार गंभीर है

उन्होंने कहा कि बालू उठाव की समस्या को दूर करने के प्रति सरकार गंभीर है. भाजपा के लोग बालू माफिया का काम कर रहे हैं. इसी लिए उनको ज्यादा तकलीफ हो रही है. बालू समस्या का निदान सही तरीके से हो बाद में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए हर पहलू पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

Also Read: पलामू में पाटन प्रखंड में पेयजलपूर्ति योजना फेल, स्टेडियम भी हुआ जर्जर

शहरी जलापूर्ति का काम जल्द शुरू होगा

मंत्री ने कहा की डालटनगंज शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का काम जल्द शुरू होगा. टेंडर एवं अन्य प्रक्रिया जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. खासमहाल जमीन लीज मामले को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मंत्री श्री ठाकुर ने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के पलामू आगमन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया.

जिलाध्यक्ष ने किया स्वागत

झामुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया. मौके पर अविनाश देव, सन्नू सिद्दीकी, राजेश सिंहा, दीपक तिवारी, कमाल खान, अभिषेक सिंह, सुशीला मिश्रा, रंजित जायसवाल, छोटू त्रिपाठी, सन्नी शुक्ला, दीपू चौरसिया सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

Also Read: झारखंड: पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को आचार संहिता उल्लंघन मामले में पलामू की विशेष अदालत ने किया बरी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version