हजरत अंजान शाहिद दाता के सालाना उर्स में की गयी चादरपोशी

नगर पंचायत क्षेत्र के खाटीन स्थित हजरत अंजान शाहिद दाता का सालाना उर्स आयोजित किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 16, 2025 8:53 PM
an image

छतरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के खाटीन स्थित हजरत अंजान शाहिद दाता का सालाना उर्स आयोजित किया गया. आयोजक सुन्नी यादें हुसैन कमेटी के द्वारा उर्स की सुबह पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में कमेटी की चादरपोशी के लिए भ्रमण किया गया. इसके बाद चादरपोशी कर रात में नात और तकरीर का आयोजन किया गया. कमेटी के सदर खालिद रजा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है. कमेटी के सेक्रेटरी मुस्तकीम अब्बासी ने कहा कि उर्स के मौके पर आसपास तथा दूर दराज क्षेत्र के कई लोग शामिल होते हैं और अंजान शहिद दाता से दुआ करते हैं, जो कबूल होता हैं. मौके पर मौलाना नुमान अख्तर फैकुल जमाली ने कहा कि दुनिया के सभी लोगों के एक होकर रहने की जरूरत है. किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाये और दुख की घड़ी में पहुंच कर सभी की मदद करनी चाहिए. हजरत अंजान शहीद दाता की दर पर नेक दुआएं कबूल होती है. हाफिज इरफान अंसारी, आजाद अंसारी, कारी खुर्शीद अंसारी, जिब्राइल अंसारी, हाफिज ताहिर आलम ने मौके पर नात पढ़ा. कार्यक्रम के दौरान सुन्नी यादें हुसैन कमेटी के असगर हुसैन, असलम हुसैन, गुलाम मुस्तफा, तबारक हुसैन, आफताब अब्बासी समेत कई लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version