मॉर्निंग वॉक पर निकली महिलाओं से चेन छिनतई, तीन जगहों पर वारदात

शहर थाना क्षेत्र में शनिवार को चेन छिनतई की तीन वारदातों ने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं

By DEEPAK | July 12, 2025 11:12 PM
an image

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में शनिवार को चेन छिनतई की तीन वारदातों ने लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. अपराधियों ने महिलाओं को मॉर्निंग वॉक के दौरान निशाना बनाया, वहीं एक पुरुष से दुकान के पास चेन छीन ली. सभी घटनाओं में अपराधी पल्सर बाइक से फरार हो गये.

सुबह करीब 6 बजे, नीलम देवी मॉर्निंग वॉक के बाद आबादगंज लौट रही थीं. रेलवे क्रॉसिंग के पास पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने उनके गले से 14 ग्राम सोने की चेन छीन ली और शहर की ओर भाग निकले. नीलम देवी ने बताया कि बाइक सवारों में आगे बैठा युवक हेलमेट पहने था, जबकि पीछे वाला गमछा लपेटे हुए था.

करीब 6:30 बजे, पुलिस लाइन रोड स्थित मेजर मोड़ के पास एक दूसरी महिला से भी इसी तरह गले की चेन छीन ली गयी. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, जिसमें दोनों आरोपी पल्सर बाइक पर सवार दिखाई दे रहे हैं.

शुक्रवार की शाम, बैरिया स्थित चंद्रा रेजिडेंसी होटल के पास रहने वाले अमरेश कुमार सिंह के गले से अपराधियों ने 22 ग्राम सोने की चेन छीन ली. अमरेश सिंह घर के पास दुकान से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने झपट्टा मारा और फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने पीछा करने की कोशिश की, पर आरोपी भाग निकले.

सभी घटनाओं में एक समानता है, पल्सर बाइक का इस्तेमाल और फर्जी या अदला-बदली की गयी नंबर प्लेट. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये गिरोह कई पल्सर बाइकों की नंबर प्लेट की अदला-बदली कर घटनाओं को अंजाम देता है, जिससे पुलिस की जांच भटक जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version