वाहन पीछे करने के दौरान बच्चे की मौत, बिना पोस्टमार्टम के जंगल में दफ़नाया

पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बांसडीह पंचायत के खैराही गांव के सत्यदेव यादव द्वारा स्कॉर्पियो बैक करने के दौरान उसके साढ़े तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गयी.

By VIKASH NATH | June 7, 2025 10:00 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बांसडीह पंचायत के खैराही गांव के सत्यदेव यादव द्वारा स्कॉर्पियो बैक करने के दौरान उसके साढ़े तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गयी. आरोप है कि बच्चे की मौत के बाद ने पोस्टमार्टम कराये बिना जंगल में ले जाकर शव को दफना दिया. घटना शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे की बतायी जाती है. खैराही गांव में 27 वर्षीय सत्यदेव यादव पेशे से वाहन चालक है. सत्यदेव स्कॉर्पियो को चलाता था. मरीज को लेकर जा रहा था. उसका साढ़े तीन साल का बेटा उनंत कुमार यादव वाहन के पीछे खड़ा था. आरोपी पिता समझ नहीं पाया और स्कार्पियो बैक कर दिया. इसी क्रम में बच्चा चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बच्चे को इलाज के लिए मेदिनीनगर ले गया था. जहां उसकी मौत हो गयी. आरोप है कि सत्यदेव ने बेटे की डेड बॉडी को उसकी मां को बताये ही रात्रि में जंगल में ले जाकर दफना दिया. मृतक की मां को संदेह था कि उसके पति ने जानबूझकर मार दिया, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि मरीज़ को वाहन में बैठा कर दिखाने के लिए जल्दी बाजी में वाहन बैक कर दिया, इसी क्रम में घटना घट गयी. घबराहट में आरोपी पिता ने दफना दिया. शनिवार सुबह महिला रामगढ़ थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी ओमप्रकाश शाह को दी. थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने थाना प्रभारी को पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version