मेदिनीनगर. ख्रीस्त विश्वासियों ने गुड फ्राइडे के पूर्व पुण्य बृहस्पतिवार को शाम में प्रभु भोज पर्व मनाया. इस अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा व मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में शाम पांच बजे से विशेष प्रार्थना सभा व अनुष्ठान शुरू हुआ. इसमें काफी संख्या में मसीही विश्वासियों ने हिस्सा लिया.मुख्य अनुष्ठाता डालटनगंज धर्मप्रांत के वीजी फादर संजय गिद्ध की देखरेख में विशेष प्रार्थना सभा व मिस्सा पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन प्रभु यीशु ने सहभागिता के तहत अपने 12 चेलों के साथ अंतिम भोज किया था. प्रभु यीशु मसीह ने इसी दिन पुरोहिताइ संस्कार,पवित्र युखारिस्त व परम प्रसाद संस्कार की स्थापना की थी. प्रभु यीशु के अंतिम भोज को याद करते हुए मसीही विश्वासी प्रत्येक वर्ष इसे त्योहार के रूप में मनाते हैं. अनुष्ठान के दौरान फादर संजय गिद्ध ने यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए 12 व्यक्तियों का पैर धोकर भातृ प्रेम, निस्वार्थ सेवा करने, शत्रुओं को क्षमा कर उपकार का कार्य करने तथा प्रेम भाईचारा के साथ मानवता का जीवन जीने का संदेश दिया. इस धर्म विधि को सफल बनाने में पल्ली पुरोहित फादर अरविंद मुंडा, अजय मिंज, अमरोज नगेसिया, जार्ज तिग्गा, अनीस हांसदा, संतोष टोप्पो, रौशन कुजूर ने सक्रिय भागीदारी निभाया. प्रार्थना सभा व अनुष्ठान में काफी संख्या में कैथोलिक विश्वासी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें