ख्रीस्त विश्वासियों ने मनाया प्रभु भोज पर्व

ख्रीस्त विश्वासियों ने गुड फ्राइडे के पूर्व पुण्य बृहस्पतिवार को शाम में प्रभु भोज पर्व मनाया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 17, 2025 9:56 PM
an image

मेदिनीनगर. ख्रीस्त विश्वासियों ने गुड फ्राइडे के पूर्व पुण्य बृहस्पतिवार को शाम में प्रभु भोज पर्व मनाया. इस अवसर पर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में स्थित गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा व मिस्सा पूजा अनुष्ठान किया गया. स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरजाघर में शाम पांच बजे से विशेष प्रार्थना सभा व अनुष्ठान शुरू हुआ. इसमें काफी संख्या में मसीही विश्वासियों ने हिस्सा लिया.मुख्य अनुष्ठाता डालटनगंज धर्मप्रांत के वीजी फादर संजय गिद्ध की देखरेख में विशेष प्रार्थना सभा व मिस्सा पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. उन्होंने बताया कि आज ही के दिन प्रभु यीशु ने सहभागिता के तहत अपने 12 चेलों के साथ अंतिम भोज किया था. प्रभु यीशु मसीह ने इसी दिन पुरोहिताइ संस्कार,पवित्र युखारिस्त व परम प्रसाद संस्कार की स्थापना की थी. प्रभु यीशु के अंतिम भोज को याद करते हुए मसीही विश्वासी प्रत्येक वर्ष इसे त्योहार के रूप में मनाते हैं. अनुष्ठान के दौरान फादर संजय गिद्ध ने यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए 12 व्यक्तियों का पैर धोकर भातृ प्रेम, निस्वार्थ सेवा करने, शत्रुओं को क्षमा कर उपकार का कार्य करने तथा प्रेम भाईचारा के साथ मानवता का जीवन जीने का संदेश दिया. इस धर्म विधि को सफल बनाने में पल्ली पुरोहित फादर अरविंद मुंडा, अजय मिंज, अमरोज नगेसिया, जार्ज तिग्गा, अनीस हांसदा, संतोष टोप्पो, रौशन कुजूर ने सक्रिय भागीदारी निभाया. प्रार्थना सभा व अनुष्ठान में काफी संख्या में कैथोलिक विश्वासी शामिल थे.

यूनियन व सीएनआइ चर्च में हुआ आराधना

पुण्य वृहस्पतिवार की शाम को शहर के यूनियन चर्च और रेड़मा स्थित सीएनआइ चर्च में विशेष प्रार्थना सभा व मिस्सा पूजा अनुष्ठान हुआ. इसमें काफी संख्या में मसीही विश्वासियों ने भाग लिया. यूनियन चर्च के पादरी प्रभु रंजन मसीह ने धर्म विधि से मिस्सा पूजा अनुष्ठान व प्रार्थना सभा संपन्न कराया. उन्होंने प्रभु भोज पर्व के महत्व और उसके संदेशों को बताया. बाइबल पाठ के बाद गीत प्रस्तुत किया गया. मौके पर डॉ डोरा, डॉ नीलम होरो, अनुराग, विल्सन, अभिषेक, अर्पण, लवलेन किस्पोट्टा, बबली, रिंकी, अनिल सहित कई लोग मौजूद थे. इधर रेडमा स्थित सीएनआइ चर्च में फादर संजीत खलखो ने अनुष्ठान संपन्न कराया. मौके पर सुनील तिर्की, हीरामणि तिर्की सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version