मेदिनीनगर (पलामू), राकेश पाठक: कांग्रेस के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर देश में विपक्षियों को कुचलने का प्रयास कर रही है. इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. यदि कांग्रेस के सांसद धीरज साहू का सरनेम साहू की जगह मोदी होता तो किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती. वे शनिवार को पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड की महागठबंधन सरकार अंतिम व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखकर संवेदनशीलता के साथ काम करने का प्रयास कर रही है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार सही तरीके से काम नहीं करने दे रही है. जनसमस्याओं के समाधान एवं राज्य के समुचित विकास के लिए राज्य सरकार योजना तैयार करती है, तो बीजेपी राज्य सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करती है. ऐसी स्थिति में राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं कर पा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें