मेदिनीनगर. सेंट जेवियर्स पल्ली महुआबथान में विधि-विधान से दृढ़ीकरण संस्कार हुआ. इसे लेकर पल्ली में समारोह का आयोजन किया गया. पल्ली के 68 बच्चों ने श्रद्धा के साथ यह संस्कार ग्रहण किया. समारोह की अध्यक्षता डालटनगंज धर्मप्रांत के बिशप थियोडोर मस्करेनहास ने की. बिशप ने अपने उपदेश के दौरान विश्वास को मजबूत करने में संस्कारों के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दृढ़ीकरण संस्कार बच्चों के आध्यात्मिक जीवन के विकास का मजबूत आधार है. इससे उनके आध्यात्मिक यात्रा में सहयोग मिलेगा. यह संस्कार बच्चों को पवित्र आत्मा के उपहार से सुशोभित करता है. इस संस्कार को प्राप्त कर बच्चे सद्गुणी जीवन जीने में सक्षम होंगे. बिशप ने बच्चों को परिवार व समाज में व्यवहार कुशल बन कर रहने की सीख दी. उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए समर्पण व सेवा का भाव होना चाहिए. समाज में अच्छे बच्चों की तरह व्यवहार करें और अपने माता-पिता व बड़ों की आज्ञा का पालन करें. उन्होंने बच्चों को सही और गलत के बीच का फर्क बताया. साथ ही उन्हें सुखपूर्वक जीवन जीने का उचित मार्गदर्शन दिया. दृढ़ करण समारोह के बाद उत्सव मनाया गया. इसमें शामिल लोगों ने बच्चों को ईश्वर की कृपा प्राप्त करने पर बधाई दी. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया. समारोह में फादर फिलमोन कुजूर, लिबिन टोप्पो, बीरबल, रवि रंजन के अलावा काफी संख्या में कैथोलिकों ने हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें