बार व बेंच के बीच आपसी समन्वय होना जरूरी : पीडीजे

सोमवार को पलामू जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में स्वागत समारोह हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 5, 2025 8:53 PM
an image

मेदिनीनगर. सोमवार को पलामू जिला अधिवक्ता संघ के कार्यालय में स्वागत समारोह हुआ. संघ के सदस्यों ने पलामू के नये प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय का स्वागत किया. समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव ने की. संचालन महासचिव अजय कुमार पांडेय ने किया. संघ के पदाधिकारियों ने पीडीजे को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार कमल प्रकाश व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव मौजूद थे. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिवाकर पांडेय ने अधिवक्ताओं के बीच अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि न्यायपालिका का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन कर पीड़ित परिवार को सुलभ न्याय दिलाना है. सामूहिक प्रयास से ही यह संभव होगा. पीडीजे ने कहा कि बार एवं बेंच के बीच आपसी समन्वय होना आवश्यक है. उनका प्रयास रहेगा कि बार एवं बेंच के बीच बेहतर वातावरण तैयार हो. उन्होंने अधिवक्ताओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये. मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बलराम तिवारी, गिरिजा प्रसाद सिंह, नंदलाल सिंह, संघ के उपाध्यक्ष विनोद तिवारी, जयकिशोर पाठक, देव कुमार शुक्ला, नितिन कुमार पांडेय, संतोष तिवारी, संजय कुमार पांडेय, धीरज दुबे, ललित शुक्ला, वीरेंद्र कुमार, अखिलेश चंद्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, केडी सिंह, दिवाकर दुबे, बैकुंठ दुबे, शौकत अली खान, अच्युतानंद अखौरी, केदार नाथ तिवारी, शिवकुमार तिवारी, राजेश दुबे, अनुज त्रिपाठी, जमाल अहमद, उम्मत रसूल सहित कई सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version