जनमुद्दों को लेकर 17 जून को प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी माले

रविवार को मनातू प्रखंड के पानाडीह में भाकपा माले का कंवेंशन हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 25, 2025 8:46 PM
feature

मेदिनीनगर. रविवार को मनातू प्रखंड के पानाडीह में भाकपा माले का कंवेंशन हुआ. इसकी अध्यक्षता भगवती मिस्त्री ने की. संचालन अविनाश रंजन ने किया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और जन समस्याएं रखी. कंवेंशन में तय किया गया कि जनमुद्दों को लेकर 17 जून को भाकपा माले प्रखंड कार्यालय का घेराव करेगी. आइसा के जिलाध्यक्ष गुडू भुइयां ने कहा कि सत्ता और विपक्ष के लोगों को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. सत्ता और विपक्ष राजनीति का मतलब सिर्फ चुनाव लड़ना ही समझ रही है. करोड़ों रुपये खर्च कर पार्टी के नेता चुनाव लड़ते हैं. इसके बाद मैदान से आउट हो जाते हैं. जबकि राजनीति का वास्तविक उद्देश्य जनता की समस्या का समाधान करना है. आरवाइए की दिव्या भगत ने कहा कि मनातू प्रखंड क्षेत्र हर मामले में पिछड़ा है. शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से लोग वंचित हैं. रोजगार के अभाव में मजदूरों का पलायन होता है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय व थाना भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. लेकिन प्रशासन में बैठे लोग इस मामले को लेकर गंभीर नहीं हैं. पानाडीह का स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. बालू के अभाव में गरीबों का आवास नहीं बन पा रहा है. मौके पर माले के प्रखंड सचिव राजेंद्र मेहता, जयराम उरांव, निरंजन प्रजापति, विष्णुदेव यादव, दशरथ भुइयां, सरयू यादव, लालदेव सिंह, सकलदीप सिंह भोक्ता, जुली देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version