पलामू के चैनपुर में आधी रात को गैंगवार, 2 की हत्या, 100 राउंड हुई फायरिंग, देखें आज का Video

Crime News: झारखंड के पलामू जिले में आधी रात को हुए गैंगवार में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 2 लोग घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. देखें आज का Video.

By Mithilesh Jha | January 6, 2025 10:15 AM
feature

Crime News| चैनपुर (पलामू), चंद्रशेखर सिंह : झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर में आधी रात को गैंगवार में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में हुई. रविवार देर रात हुए गैंगवार में 2 लोग घायल भी हुए हैं. गोली लगने से भरत पांडेय और दीपक साव उर्फ ढोला की मौत हो गयी. अंशु सिंह और एक अन्य व्यक्ति घायल है. दोनों को एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के 25 से अधिक खोखे बरामद किये हैं.

रात के 12:15 बजे अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

बताया जा रहा है कि रविवार की रात 12:15 बजे अंधाधुंध फायरिंग की गई. जिस घर में भरत पांडेय और दीपक रुके हुए थे, पहले उसका दरवाजा खुलवाया गया. जैसे ही घर का दरवाजा खुला, बाहर से आए लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें भारत पांडेय और ढोला दोनों की मौत हो गयी.

मौसे भाई के बच्चे का जन्मदिन मनाने आया था भरत सिंह

भरत पांडेय कभी रामगढ़ के पांडेय गिरोह का सदस्य था. बाद में उसने पांडेय गिरोह से नाता तोड़ लिया. उसने अपना गिरोह तैयार कर लिया था. आशंका जताई जा रही है कि भरत पांडेय पर पांडेय गिरोह के सदस्यों ने ही हमला किया होगा. भरत पांडेय अपने मौसेरे भाई संजोग सिंह के बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए यहां आया था. बच्चे का जन्मदिन 11 जनवरी को है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

31 जनवरी को ही भरत पांडेय आ गया था चैनपुर के गरदा गांव

भरत पांडेय 31 जनवरी को ही चैनपुर के गरदा गांव आ गया था. मूल रूप से वह इसी गांव का रहने वाला है. वह संजोग सिंह के चाचा अजय सिंह के यहां रुका था. ग्रामीणों का कहना है कि आधी रात को अपराधियों ने करीब 100 राउंड फायरिंग की. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि फायरिंग करने के बाद अपराधी पैदल ही भाग गए.

एसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

ग्रामीणों ने कहा है कि संभवतः अपराधियों ने अपनी गाड़ी कहीं और खड़ी कर रखी थी. ग्रामीणों की मानें तो अपराधियों की संख्या 10 से अधिक थी. उधर, पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन घटना के बाद रात को ही घटनास्थल पर पहुंचीं. सुबह में सदर एसडीपीओ और चैनपुर थाना की पुलिस वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें

सर्वाइकल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले पाकुड़ में, एक दिन में मिली 29 मरीज, 8 एडवांस्ड स्टेज में

Jharkhand Weather: झारखंड में विमान सेवा पर कोहरे का कहर, कोलकाता-रांची फ्लाइट रद्द, कई प्लेन देर से आए

झारखंड में यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, आपके शहर में कितना है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का भाव, यहां देखें

Petrol Price Today: रांची, पलामू, हजारीबाग में सस्ता हो गया पेट्रोल, जानें आपके जिले में आज कितना है 1 लीटर पेट्रोल का भाव

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version